CHHATTISGARH BAND | कांकेर हिंसा के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद, कई जिलों में बाजार ठप

रायपुर। कांकेर जिले के आमाबेड़ा में हुई हिंसा और कथित धर्मांतरण के विरोध में बुधवार को छत्तीसगढ़ के सर्व समाज ने राज्यव्यापी छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया। बंद का असर सुबह से ही दिखने लगा। राजधानी रायपुर सहित दुर्ग, बिलासपुर और जगदलपुर में बाजार पूरी तरह बंद नजर आए।
रायपुर में हिंदू संगठनों के साथ चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य भी सड़कों पर उतरकर लोगों से दुकानें बंद रखने की अपील करते दिखे। शहर के कई इलाकों में व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल और निजी संस्थान बंद रहे।
जगदलपुर में भी हिंदू संगठनों ने धर्मांतरण के खिलाफ प्रदर्शन किया और बाजार बंद रखने का आग्रह किया। बिलासपुर में सुबह से ही अधिकांश दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।
इस बंद को RSS, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स समेत राज्य के दर्जनों व्यापारिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों का समर्थन मिला है। बंद के दौरान बाजार, दुकानें और निजी संस्थान बंद रखे गए हैं, हालांकि अस्पताल, मेडिकल स्टोर और आपातकालीन सेवाएं सामान्य रूप से चालू हैं।
सर्व समाज ने प्रशासन से आमाबेड़ा हिंसा की निष्पक्ष जांच और कथित धर्मांतरण के मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की है।



