hindi newsनेशनलराजनीती

THACKERAY BROTHERS ALLIANCE | 20 साल बाद साथ आए ‘ठाकरे ब्रदर्स’

 

मुंबई। महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में करारी हार के बाद अब विपक्ष बीएमसी चुनाव की तैयारी में पूरी तरह एक्टिव हो गया है। इसी कड़ी में शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने बीएमसी समेत राज्य के 29 नगर निगम चुनावों के लिए गठबंधन का ऐलान कर दिया है।

मुंबई में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ठाकरे ब्रदर्स उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने एक साथ मंच साझा किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र का नेतृत्व केवल ठाकरे ही कर सकते हैं। उन्होंने महाराष्ट्र आंदोलन और 107 शहीदों का जिक्र करते हुए कहा कि मराठी अस्मिता की लड़ाई अब एक बार फिर लड़ी जाएगी।

उद्धव ठाकरे ने साफ कहा कि “दिल्ली में बैठे दो लोग महाराष्ट्र को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस बार हम टूटेंगे नहीं।” उन्होंने कहा कि शिवसेना और एमएनएस की सोच एक है और यह गठबंधन साथ रहने के लिए है, सिर्फ चुनाव जीतने के लिए नहीं।

वहीं राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र और मुंबई किसी भी राजनीतिक झगड़े से बड़े हैं। उन्होंने ऐलान किया कि “मुंबई का मेयर मराठी ही होगा और हमारा ही होगा।” राज ठाकरे ने यह भी कहा कि सीट शेयरिंग अहम नहीं है, अहम है मराठी मानुष का अधिकार।

इससे पहले ठाकरे परिवार एक साथ शिवाजी पार्क पहुंचा, जहां उद्धव के साथ आदित्य ठाकरे और राज ठाकरे के साथ अमित ठाकरे मौजूद रहे। इस तस्वीर ने राजनीतिक हलकों में हलचल और तेज कर दी।

शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह गठबंधन जनता के हित में है। उन्होंने महायुति पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता के पैसे की लूट हुई है और राजनीति उनके लिए सेवा का माध्यम है।

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इसे “ऐतिहासिक दिन” बताते हुए कहा कि बालासाहब ठाकरे का परिवार एक बार फिर साथ आया है और इसका सीधा फायदा बीएमसी चुनाव में मिलेगा।

बताया जा रहा है कि दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन चुकी है। हालांकि कुछ सीटों को लेकर पेंच के चलते गठबंधन का ऐलान एक दिन टाल दिया गया था, जिसे अब सुलझा लिया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button