hindi newsअन्तर्राष्ट्रीयनेशनलराजनीती

EPSTEIN FILES | एपस्टीन फाइल्स में ट्रम्प का नाम, झूठे आरोप या नई सच्चाई? पढ़िए पूरी खबर!

 

रायपुर, 24 दिसंबर। अमेरिका में यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े नए दस्तावेज़ों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का नाम भी सामने आया है। करीब 30 हजार नए पन्नों में एक महिला ने दावा किया है कि ट्रम्प और एपस्टीन दोनों ने उसके साथ गलत काम किया। इसके अलावा, एक ड्राइवर ने कहा कि उसने दोनों को एक लड़की के साथ दुर्व्यवहार की बातें करते सुना।

हालांकि, जस्टिस डिपार्टमेंट ने स्पष्ट किया कि ये सभी आरोप बिना सबूत के हैं और इन्हें सच नहीं माना जाना चाहिए। विभाग ने जोर देकर कहा कि इन दस्तावेज़ों में कहीं भी ट्रम्प को दोषी नहीं ठहराया गया है और उनके खिलाफ कोई आधिकारिक जांच नहीं चली।

नई फाइल्स में ट्रम्प का नाम सैकड़ों बार आया है। जनवरी 2020 के एक ईमेल में बताया गया कि 1993 से 1996 के बीच ट्रम्प एपस्टीन के निजी विमान से आठ बार यात्रा कर चुके थे। इन उड़ानों में उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।

जस्टिस डिपार्टमेंट ने चेतावनी दी कि फाइल्स में झूठे और सनसनीखेज दावे भी शामिल हो सकते हैं। अगर इनमें कोई सच्चाई होती, तो 2020 के चुनाव के दौरान इसका इस्तेमाल ट्रम्प के खिलाफ जरूर किया जाता।

नए दस्तावेज़ों में एपस्टीन का पुराना अमेरिकी पासपोर्ट भी सामने आया है। वहीं, कुछ अहम दस्तावेज़ जैसे पीड़ितों के इंटरव्यू और एपस्टीन की सजा की कॉपी अभी जारी नहीं हुई हैं। विपक्षी डेमोक्रेट नेताओं का कहना है कि इससे एपस्टीन और ट्रम्प के रिश्ते पर सवाल उठते हैं और पूरी सच्चाई जनता के सामने लाने की मांग की जा रही है।

ट्रम्प और एपस्टीन की मुलाकात पहली बार एक पार्टी में हुई थी। 2002 में ट्रम्प ने एक मैगज़ीन को इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें एपस्टीन लंबे समय से पता है और वे दोनों खूबसूरत लड़कियों को पसंद करते हैं। बाद में ट्रम्प ने 2019 में कहा कि उनके और एपस्टीन के बीच मनमुटाव हो गया है और वे अब उसे अपना दोस्त नहीं मानते।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button