BREAKING | भारत के आसमान में जल्द नई उड़ानें, सरकार ने 3 नई एयरलाइंस को दी मंजूरी

नई दिल्ली। भारत के एविएशन सेक्टर में जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने तीन नई एयरलाइंस अल हिंद एयर, फ्लाईएक्सप्रेस और शंख एयर को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी कर दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने खुद इसकी जानकारी दी और कहा कि नई एयरलाइंस के आने से यात्रियों को ज्यादा विकल्प और बेहतर सेवाएं मिलेंगी।
नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि शंख एयर को पहले ही NOC मिल चुका था, जबकि अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को इस हफ्ते मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि भारत के आसमान में नई एयरलाइंस को उड़ान भरते देखना खुशी की बात है।
दरअसल, हाल ही में इंडिगो की बड़ी संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल होने के बाद एविएशन सेक्टर की खामियां खुलकर सामने आई थीं। हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे और इंडिगो को माफी तक मांगनी पड़ी। इसी बीच यह बहस तेज हुई कि भारत का एविएशन सेक्टर फिलहाल इंडिगो और एयर इंडिया की डुओपॉली पर टिका है, जिनका बाजार में 90 फीसदी से ज्यादा हिस्सा है।
अल हिंद एयर: केरल से घरेलू और इंटरनेशनल उड़ान की तैयारी
अल हिंद एयर केरल स्थित अलहिंद ग्रुप की कंपनी है, जिसका टर्नओवर करीब 20 हजार करोड़ रुपये बताया जाता है। यह एयरलाइन शुरुआत में ATR 72-600 विमान से घरेलू और रीजनल रूट्स पर उड़ान भरेगी। कोच्चि से बेंगलुरु, मैसूर, तिरुवनंतपुरम और चेन्नई इसके शुरुआती रूट हो सकते हैं। दो साल में खाड़ी देशों के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने की भी योजना है।
शंख एयर: उत्तर प्रदेश की फुल-सर्विस एयरलाइन
शंख एयर को शंख एविएशन प्राइवेट लिमिटेड लॉन्च कर रही है। इसका बेस नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। एयरलाइन यूपी के प्रमुख शहरों के साथ दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों को जोड़ेगी। कंपनी का दावा है कि 2026 की पहली तिमाही में उड़ान सेवा शुरू हो सकती है।
फ्लाईएक्सप्रेस भी मैदान में फ्लाईएक्सप्रेस को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसे हैदराबाद की एक कूरियर और कार्गो कंपनी का समर्थन हासिल है।
हालांकि, सिर्फ NOC मिलना ही काफी नहीं है। उड़ान शुरू करने से पहले इन एयरलाइंस को DGCA से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) लेना होगा, जिसमें सेफ्टी, फाइनेंस और ऑपरेशनल क्षमता की कड़ी जांच होती है।
यात्रियों को क्या फायदा?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि नई एयरलाइंस के आने से टिकट के दाम कम होंगे और यात्रियों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे। डुओपॉली टूटने से इंडिगो और एयर इंडिया पर निर्भरता घटेगी, जिससे फ्लाइट कैंसिलेशन जैसी स्थितियों में यात्रियों को राहत मिलेगी।



