chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

RAIPUR NEW YEAR PARTY | रायपुर में 500 पुलिसकर्मी तैनात …

 

रायपुर। नए साल और उसकी पूर्व संध्या पर नशे की हालत में वाहन चलाने और सार्वजनिक जगहों पर हुड़दंग करने वाले लोगों पर पुलिस कड़ी नजर रखेगी। पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने एडवाइजरी जारी करने और पूरी तैयारी शुरू कर दी है।

होटल, क्लब और फार्म हाउस पर विशेष निगरानी

नए साल के जश्न के मद्देनजर होटल, क्लब और फार्म हाउस में आयोजित कार्यक्रमों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। पिछले साल 31 दिसंबर को लगभग 70 होटल और रेस्टोरेंट संचालकों ने शराब परोसने की अनुमति ली थी, जिनमें 20 फार्म हाउस और रेस्टोरेंट शामिल थे। इस साल आवेदन की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। बिना अनुमति शराब परोसने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आउटर और सार्वजनिक स्थानों में कार्रवाई

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने निर्देश दिए हैं कि शहर के आउटर और भीतरी क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों और प्रतिबंधित मादक पदार्थों के सेवन पर निगरानी रखी जाएगी।

पांच सौ से ज्यादा पुलिसबल की तैनाती

शहर में 500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालक की गाड़ी जब्त की जाएगी और पुलिस के साथ बदसलूकी करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। ट्रैफिक पुलिस शहर के विभिन्न एंट्री पॉइंट्स पर बैरिकेडिंग और स्टाफर लगाकर वाहन चालकों की जांच करेगी।

सीसीटीवी और कैमरों से निगरानी

चौराहों और बड़े आयोजनों वाले होटल, रेस्टोरेंट पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जाएगी। किसी भी गड़बड़ी की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी। नशाखोरी या संदिग्ध गतिविधि के लिए भी पुलिस की टीम सतर्क रहेगी।

ट्रैफिक पुलिस की जांच के मुख्य स्थल

नवा रायपुर सहित तेलीबांधा, पचपेड़ी नका, टाटीबंध, भनपुरी चौक, विधानसभा चौक, अमलेश्वर, राम मंदिर, फुंडहर चौक, अनुपम नगर चौक, एसआरपी चौक, जयस्तंभ चौक, सरस्वती नगर, मोवा, खमतराई, लाखे नगर, डीडीनगर गोल चौक, गुढ़ियारी भारतमाता चौक, रेलवे स्टेशन, शास्त्री चौक में ट्रैफिक पुलिस बैरिकेडिंग और वाहन जांच करेगी।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button