chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

VIJAY SHARMA STATEMENT | SIR और मैग्नेटो मॉल विवाद पर गृह मंत्री का बयान

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) और हालिया घटनाओं को लेकर अहम बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर किसी घुसपैठिए या नियमविरुद्ध रहने वाले लोग पकड़े जाते हैं, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और उन्हें बांग्लादेश वापस भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत के अनुसार पूरी जांच की जाएगी।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अलसुबह पुलिस कार्रवाई के विरोध में मुस्लिम समाज द्वारा किए गए प्रदर्शन पर कहा कि सभी को पुलिस जांच में सहयोग करना चाहिए, चाहे कार्रवाई किसी के खिलाफ ही क्यों न हो।

इसके अलावा, मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद हुई घटनाओं पर भी मंत्री ने कहा कि सभी मामलों में कार्रवाई जारी है।

गृह मंत्री ने गार्ड ऑफ़ ऑनर की प्रथा बंद करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि सरकार जनता जनार्दन के साथ काम करेगी, और गार्ड ऑफ़र जैसी परंपरा की अब कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि इस प्रथा में हमेशा बड़ा बल तैनात रहता था, जिसे अब खत्म किया जा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button