LONG WEEKEND HOLIDAY | 2026 में ट्रैवल लवर्स की बल्ले-बल्ले, छुट्टियों की लाइन-अप

रायपुर डेस्क। साल 2025 के खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और 2026 की एंट्री के साथ ही घूमने-फिरने की प्लानिंग शुरू हो गई है। अच्छी खबर यह है कि आने वाला साल छुट्टियों के लिहाज से काफी शानदार रहने वाला है। 2026 में कई पब्लिक हॉलिडे ऐसे दिनों में पड़ रहे हैं, जिन्हें थोड़ी सी समझदारी से जोड़कर लंबे वीकेंड बनाए जा सकते हैं।
चाहे पहाड़ों में सुकून के पल बिताने हों, समुद्र किनारे घूमना हो या फिर रोजमर्रा की भागदौड़ से ब्रेक लेना हो, सही प्लानिंग आपकी छुट्टियों को यादगार बना सकती है। खास बात यह है कि 2026 उन लोगों के लिए परफेक्ट साल है, जो पहले से ट्रैवल प्लान करना पसंद करते हैं।
जनवरी से होगी शानदार शुरुआत
नए साल का पहला दिन 1 जनवरी गुरुवार को पड़ रहा है। अगर 2 जनवरी को एक दिन की छुट्टी ली जाए, तो 1 से 4 जनवरी तक चार दिन का लगातार ब्रेक मिल सकता है। वहीं महीने के आखिर में वसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस पास-पास हैं। 23 और 24 जनवरी की छुट्टी लेकर 23 से 26 जनवरी तक चार दिन का लॉन्ग वीकेंड बनाया जा सकता है।
मार्च-अप्रैल में छोटे लेकिन मजेदार ब्रेक
मार्च में होली और अप्रैल की शुरुआत में 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी है। वीकेंड के साथ जोड़कर इन महीनों में छोटे लेकिन सुकून भरे ट्रिप प्लान किए जा सकते हैं, जो फैमिली ट्रैवल के लिए बेहतरीन रहेंगे।
मई में बिना ज्यादा छुट्टी लिए घूमने का मौका
1 मई को बुद्ध पूर्णिमा शुक्रवार को पड़ रही है। इसका मतलब है सीधे तीन दिन का वीकेंड, जो नेचर लवर्स और शांत जगहों पर घूमने वालों के लिए परफेक्ट रहेगा।
जून में मानसून से पहले ब्रेक
जून के आखिर में मुहर्रम के आसपास लॉन्ग वीकेंड बनने की संभावना है। यह मानसून शुरू होने से पहले छोटा ब्रेक लेने का अच्छा मौका होगा।
अगस्त-सितंबर में त्योहारों का फायदा
रक्षा बंधन (28 अगस्त) और जन्माष्टमी (4 सितंबर) वीकेंड के करीब हैं। वहीं 14 सितंबर को गणेश चतुर्थी सोमवार को पड़ रही है। इन छुट्टियों को जोड़कर तीन दिन का आरामदायक वीकेंड बनाया जा सकता है।
अक्टूबर रहेगा सबसे खास
2 अक्टूबर को गांधी जयंती शुक्रवार को है, जिससे आसानी से तीन दिन का वीकेंड मिलेगा। इसके अलावा दशहरा और वाल्मीकि जयंती के आसपास भी छुट्टियों की अच्छी प्लानिंग की जा सकती है।
साल का अंत भी रहेगा शानदार
नवंबर में दिवाली और गोवर्धन पूजा वीकेंड के आसपास पड़ रही हैं। वहीं दिसंबर में 25 दिसंबर को क्रिसमस शुक्रवार को है, जिससे साल के आखिर में तीन दिन का फेस्टिव वीकेंड मिलेगा।



