chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG RAID BREAKING | भारत माला प्रोजेक्ट पर शिकंजा, छत्तीसगढ़ में ED एक्शन

महासमुंद। जिले में सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ED की टीम ने महासमुंद के व्यवसायी जसबीर सिंह बग्गा के मेघ बसंत स्थित निवास पर छापा मारा है।
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजे ED की टीम दो गाड़ियों में उनके घर पहुंची और अंदर दस्तावेजों की जांच शुरू की। फिलहाल घर के भीतर सर्च कार्रवाई जारी है और किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई भारतमाला प्रोजेक्ट में कथित गड़बड़ियों से जुड़ी हो सकती है। हालांकि ED की ओर से अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
रेड के दौरान घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और फोर्स के जवान तैनात हैं। कार्रवाई को लेकर इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है।



