BHARAT MALA SCAM | सुबह 6 बजे शुरू हुई कार्रवाई, देर रात तक चली ED की जांच

रायपुर। भारत माला परियोजना से जुड़े मुआवजा घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। करीब 16 घंटे तक चली छानबीन और पूछताछ के बाद ED की टीम वापस लौटी।
जानकारी के मुताबिक ED की एक टीम ने सुबह करीब 6 बजे रायपुर की ला विस्टा सोसायटी में स्थित मकान नंबर 118 में रहने वाले हरमीत सिंह खनुजा के घर दबिश दी। लंबे समय तक चली पूछताछ और दस्तावेजों की जांच के बाद टीम देर रात वहां से रवाना हुई।
वहीं, दूसरी ED टीम ने महासमुंद में जसबीर सिंह बग्गा के निवास पर भी छापेमारी की। दोनों ठिकानों पर मुआवजा वितरण और लेन-देन से जुड़े अहम दस्तावेजों की जांच की गई है।
सूत्रों के अनुसार भारत माला परियोजना में मुआवजा राशि को लेकर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की आशंका है, इसी कड़ी में ED लगातार कार्रवाई कर रही है। फिलहाल एजेंसी की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।



