CG BREAKING | NIA ने माओवादी विस्फोटक केस में 5 आरोपियों पर दाखिल की चार्जशीट

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ में माओवादी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने 4 फरार और 1 गिरफ्तार माओवादी के खिलाफ चार्जशीट जगदलपुर स्थित NIA की विशेष अदालत में दाखिल की है।
अभियोग और आरोप
चार्जशीट के मुताबिक, आरोपियों ने विस्फोटक सामग्री की अवैध खरीद, भंडारण और माओवादियों तक आपूर्ति की, जिसका इस्तेमाल सुरक्षा बलों पर हमलों के लिए किया जाना था। जांच में पता चला है कि ये आरोपी सुकमा जिले में सक्रिय माओवादी नेटवर्क को विस्फोटक सामग्री मुहैया करा रहे थे।
बरामद सामग्री
NIA ने आरोपियों के कब्जे से जिलेटिन स्टिक, डेटोनेटर, अमोनियम नाइट्रेट, एल्युमिनियम पाउडर, नक्सली साहित्य और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। इन सामग्रियों का इस्तेमाल IED तैयार करने के लिए किया जाना था।
जांच जारी
मामला पहले स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था, जिसे बाद में NIA ने अपने हाथ में लिया। एजेंसी का कहना है कि माओवादी नेटवर्क की पूरी सप्लाई चेन का पता लगाने के लिए जांच अभी भी जारी है।



