CG RAID UPDATE | रायपुर–महासमुंद से 40 लाख कैश बरामद

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) रायपुर जोनल ऑफिस ने भारतमाला परियोजना से जुड़े कथित मुआवजा घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है। PMLA, 2002 के तहत 29 दिसंबर 2025 को ED ने रायपुर और महासमुंद जिले में कुल 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई भारतामाला स्कीम के तहत रायपुर–विशाखापत्तनम हाईवे प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण में दिए गए कथित गैरकानूनी मुआवजे को लेकर की गई।
ED की कार्रवाई हरमीत सिंह खनूजा और उनसे जुड़े अन्य लोगों के घर और ऑफिस परिसरों पर हुई। तलाशी के दौरान एजेंसी को 40 लाख रुपये नकद, कई डिजिटल डिवाइस और बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, प्रारंभिक जांच में भूमि अधिग्रहण मुआवजे में गंभीर अनियमितताओं के संकेत मिले हैं। दस्तावेजों और डिजिटल सबूतों के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की गहन जांच की जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि भारतामाला परियोजना के तहत हाईवे निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीनों के मुआवजे में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की आशंका है। ED अब जब्त की गई नकदी, दस्तावेज और डिजिटल डाटा के आधार पर आगे की कार्रवाई और पूछताछ करेगी।



