chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

DELIVERY WORKERS STRIKE | 31 दिसंबर को डिलीवरी हड़ताल, न्यू ईयर प्लान पर असर

 

नई दिल्ली। नए साल के जश्न से ठीक पहले देशभर के ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी यूज़र्स के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। 31 दिसंबर को डिलीवरी वर्कर्स ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है, जिसे साल का सबसे व्यस्त डिलीवरी दिन माना जाता है। ऐसे में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत कई बड़े शहरों में फूड और क्विक कॉमर्स सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं।

यह हड़ताल तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन और इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स के नेतृत्व में की जा रही है। इसके साथ महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु की कई क्षेत्रीय यूनियन भी शामिल हैं। यूनियन नेताओं का दावा है कि एक लाख से ज्यादा डिलीवरी वर्कर्स इस दिन ऐप से लॉग आउट रहेंगे या सीमित समय के लिए ही काम करेंगे।

यूनियनों का कहना है कि डिलीवरी की मांग लगातार बढ़ रही है, लेकिन गिग वर्कर्स की हालत बद से बदतर होती जा रही है। कंपनियां न तो कमाई बढ़ा रही हैं और न ही सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा पर ध्यान दे रही हैं। खास तौर पर 10 मिनट अल्ट्रा फास्ट डिलीवरी मॉडल को लेकर वर्कर्स नाराज हैं, क्योंकि इससे सड़क हादसों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।

हड़ताल का असर दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, कोलकाता और छत्रपति संभाजीनगर जैसे बड़े शहरों के साथ-साथ टियर-2 शहरों में भी दिख सकता है। वर्कर्स की मांगों में एल्गोरिदम की पारदर्शिता, सुरक्षित कामकाजी माहौल, दुर्घटना बीमा, हेल्थ कवर और पेंशन जैसी बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं। फिलहाल प्लेटफॉर्म कंपनियों की ओर से इस हड़ताल पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button