chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG POLICE TRANSFER | रायपुर पुलिस में देर रात तबादला बम, 119 अफसर इधर-उधर …
रायपुर। रायपुर में साल के अंतिम दिन जिला पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। SSP रायपुर ने देर रात तबादला आदेश जारी करते हुए मैदानी इलाकों में तैनात 119 पुलिस अधिकारियों को इधर-उधर किया है। अभी जारी सूची में 4 टीआई, 18 एसआई और 37 एएसआई शामिल हैं।

तबादलों के साथ ही शहर के 3 प्रमुख थानों के प्रभारी भी बदले गए हैं। आदेश के तहत सतीश सिंह गहरवार को कोतवाली थाना का नया टीआई बनाया गया है। एसएन सिंह को कबीर नगर थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि सुनील दास को गंज थाना का नया प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भावेश गौतम को ट्रैफिक टीआई नियुक्त किया गया है। पुलिस विभाग में इस बड़े फेरबदल को नए साल से पहले कानून-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।



