CG VYAPAM JOBS | 2026 में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका …

रायपुर। प्रदेश के युवाओं के लिए साल 2026 सरकारी नौकरी के बड़े मौके लेकर आया है। छत्तीसगढ़ व्यापमं ने वर्ष 2026 का पूरा परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसके तहत शिक्षा, पुलिस, स्वास्थ्य, तकनीकी और अन्य विभागों में करीब 12 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। कैलेंडर सामने आते ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं में उत्साह बढ़ गया है।
सबसे बड़ी भर्ती शिक्षा विभाग में होने जा रही है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार पहले ही 5000 शिक्षकों की भर्ती को हरी झंडी दे चुकी है। इसकी प्रक्रिया की शुरुआत 1 फरवरी 2026 को होने वाली छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET) से होगी। टीईटी के बाद मुख्य शिक्षक भर्ती परीक्षा का रास्ता साफ होगा।
जनवरी से मार्च तक तकनीकी और स्वास्थ्य विभाग पर फोकस
साल की शुरुआत 11 जनवरी को पर्यावरण संरक्षण मंडल में रसायनज्ञ परीक्षा से होगी। फरवरी में एनआरडीए उप अभियंता, मार्च में मुद्रण विभाग, जल संसाधन विभाग और पर्यावरण मंडल की कई तकनीकी परीक्षाएं आयोजित होंगी।
अप्रैल से जून में पुलिस और न्यायालय के मौके
अप्रैल में फार्मासिस्ट ग्रेड-2, परिवहन आरक्षक और मंडी बोर्ड उप निरीक्षक की परीक्षाएं होंगी। जून में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में डाटा एंट्री ऑपरेटर की परीक्षा युवाओं के लिए खास मानी जा रही है।
जुलाई से दिसंबर तक पुलिस, शिक्षा और क्लर्क भर्ती
जुलाई में सहकारिता उप अंकेक्षक, पुलिस विभाग में एएसआई (एम) और नगर सेना फायरमैन की परीक्षाएं होंगी। अक्टूबर में राज्य पात्रता परीक्षा (SET) आयोजित की जाएगी। साल के अंत में दिसंबर 2026 में स्टेनोग्राफर और सहायक ग्रेड-3 की संयुक्त भर्तियों के साथ कैलेंडर का समापन होगा।
कुल मिलाकर 2026, छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का गोल्डन ईयर साबित होने वाला है।



