JHIRAM GHATI CASE | नार्को टेस्ट बयान पड़ा भारी, कांग्रेस ने विकास तिवारी को किया आउट ..

रायपुर. रायपुर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के भीतर बड़ा सियासी घटनाक्रम सामने आया है। पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता विकास तिवारी को कांग्रेस ने प्रवक्ता पद से हटा दिया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है और तिवारी को तीन दिन के भीतर जवाब देने का नोटिस भी जारी किया गया है।
दरअसल, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के झीरम घाटी नक्सली हमले को लेकर दिए गए बयान के बाद विकास तिवारी ने न्यायिक जांच आयोग से अपने ही सीनियर नेताओं का नार्को टेस्ट कराने की मांग कर दी थी। इसी बयान के बाद कांग्रेस संगठन में बवाल मच गया।

पीसीसी चीफ दीपक बैज के निर्देश पर पार्टी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने आदेश जारी कर विकास तिवारी को प्रवक्ता पद से हटाते हुए कारण बताओ नोटिस थमाया है।
क्या है पूरा विवाद?
गौरतलब है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ दौरे पर आए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झीरम घाटी नक्सली नरसंहार को लेकर कांग्रेस नेताओं की भूमिका पर सवाल उठाए थे और उनकी संलिप्तता का दावा किया था।
जेपी नड्डा के इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कड़ा विरोध दर्ज करते हुए बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे।
इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता विकास तिवारी ने बयान दे दिया कि झीरम घाटी मामले की जांच कर रहे न्यायिक आयोग को बीजेपी नेताओं के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेता कवासी लखमा का भी नार्को टेस्ट कराना चाहिए।
इस बयान के बाद कांग्रेस के भीतर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। कई नेताओं ने इसे पार्टी अनुशासन के खिलाफ बताते हुए तिवारी पर कार्रवाई की मांग कर दी। विवाद बढ़ता देख आखिरकार पार्टी नेतृत्व ने उन्हें प्रवक्ता पद से हटा दिया।



