hindi newsअन्तर्राष्ट्रीयनेशनल

TRUMP TARIFF WARNING | रूस से तेल पर ट्रंप की दो टूक ..

 

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। रूस से तेल खरीद के मुद्दे पर उन्होंने साफ कहा है कि अगर भारत अमेरिका की “मदद” नहीं करता, तो भारतीय सामानों पर टैरिफ और बढ़ाए जा सकते हैं। यह बयान ऐसे वक्त आया है जब दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता चल रही है।

सोमवार को ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी तेल से होने वाली कमाई पर अमेरिका को आपत्ति है और भारत का इस तेल को खरीदना चिंता का विषय है। ट्रंप ने याद दिलाया कि अगस्त 2025 में इसी मुद्दे पर भारत पर टैरिफ दोगुना कर 50% किया गया था। रॉयटर्स के मुताबिक, ट्रंप ने दो टूक कहा अगर सहयोग नहीं मिला तो टैरिफ बढ़ाना अमेरिका के लिए मुश्किल नहीं होगा।

अपने बयान में ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए कहा कि पीएम मोदी जानते थे कि वह इस मुद्दे पर खुश नहीं हैं। व्हाइट हाउस की ओर से जारी ऑडियो में ट्रंप कहते सुने गए कि व्यापार के मामले में अमेरिका बहुत जल्दी फैसले ले सकता है और टैरिफ बढ़ाए जा सकते हैं।

दिलचस्प बात यह है कि कुछ महीने पहले ट्रंप ने दावा किया था कि पीएम मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा। हालांकि, भारत सरकार ने इस दावे को सिरे से खारिज किया था और साफ कहा था कि भारत की ऊर्जा नीति बाजार हालात और उपभोक्ताओं की जरूरतों के हिसाब से तय होती है।

ट्रंप की ताजा चेतावनी से भारत-अमेरिका रिश्तों में एक बार फिर तनाव की आहट दिख रही है। भले ही टैरिफ के बाद दोनों देशों के बीच नरमी के संकेत मिले हों, लेकिन रूस से तेल खरीद का मुद्दा अब भी संवेदनशील बना हुआ है। फिलहाल रूस भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता है और यही बात अमेरिका को सबसे ज्यादा खटक रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button