CG BREAKING | बालोद जम्बूरी स्थगित ..

रायपुर, 6 जनवरी। लगातार विवादों और गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बीच बालोद में प्रस्तावित भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जम्बूरी को स्थगित कर दिया गया है। यह जम्बूरी 9 जनवरी से आयोजित होनी थी।
यह फैसला सोमवार, 5 जनवरी को भारत स्काउट्स एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य परिषद की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता परिषद के वैधानिक अध्यक्ष और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की। बैठक में राज्य परिषद उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जहां सर्वसम्मति से आयोजन स्थगित करने का निर्णय हुआ।
बैठक में सामने आया कि पहले राज्य कार्यकारिणी और परिषद ने नया रायपुर में राष्ट्रीय/आदिवासी रोवर–रेंजर जम्बूरी कराने का निर्णय लिया था, लेकिन बिना परिषद की अनुमति के राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने आयोजन स्थल बदलकर बालोद तय कर दिया, जो संस्था के संविधान और नियमों का उल्लंघन बताया गया।
सबसे बड़ा सवाल 10 करोड़ रुपये की राशि को लेकर उठा। आरोप है कि वित्त विभाग द्वारा राष्ट्रीय जम्बूरी के लिए स्वीकृत यह राशि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के खाते में न जाकर जिला शिक्षा अधिकारी, बालोद के खाते में ट्रांसफर कर दी गई। परिषद ने इसे गंभीर वित्तीय अनियमितता करार दिया है।
इसके अलावा बिना विधिवत टेंडर प्रक्रिया पूरी किए जम्बूरी स्थल पर निर्माण कार्य कराए जाने और टेंडर भी संस्था के बजाय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आमंत्रित किए जाने के आरोपों ने पूरे आयोजन को संदेह के घेरे में ला दिया है। इन्हीं कारणों से भ्रष्टाचार के आरोप भी सार्वजनिक रूप से सामने आए।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स एक स्वायत्त राष्ट्रीय संस्था है, जिसका संचालन अपने संविधान और नियमों के तहत होता है, न कि किसी विभागीय आदेश से। परिषद ने स्कूल शिक्षा विभाग के हस्तक्षेप को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
राज्य परिषद ने साफ किया है कि यदि स्थगन के बावजूद जम्बूरी का आयोजन किया जाता है, तो उसकी पूरी प्रशासनिक, वित्तीय और नैतिक जिम्मेदारी स्कूल शिक्षा विभाग की होगी।
परिषद ने यह भी दोहराया कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के राज्य अध्यक्ष हैं और उन्होंने अपने पद से किसी तरह का इस्तीफा नहीं दिया है।



