chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CG VIRAL VIDEO | जल जीवन मिशन में कमीशनखोरी, SDO का रिश्वत लेते वीडियो बना सबूत

 

दुर्ग। दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक में पदस्थ SDO एम.ए. खान का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला जल जीवन मिशन के तहत हुए 53 लाख रुपए के काम से जुड़ा है। आरोप है कि बिल पास करने के बदले SDO ने ठेकेदार से 10 प्रतिशत कमीशन मांगा।

भिलाई निवासी ठेकेदार और सिविल इंजीनियर नवीन वर्मा के मुताबिक, ग्राम घुघवा में पानी टंकी निर्माण और घर-घर पाइपलाइन का काम पूरा होने के बावजूद बिल करीब एक साल तक अटका रहा। आरोप है कि भुगतान के लिए लगातार कमीशन की मांग की जाती रही।

नवीन का कहना है कि मजबूरी में उन्होंने करीब 2 से ढाई लाख रुपए तक कमीशन दिया, फिर भी अब तक 40 प्रतिशत भुगतान यानी 18 से 20 लाख रुपए बकाया है। दिसंबर 2024 में जब 1 लाख 20 हजार रुपए कमीशन की पहली किस्त दी गई, उसी वक्त ठेकेदार ने चुपके से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।

वायरल वीडियो में SDO एम.ए. खान पैसे लेते, कैलकुलेटर से 10 प्रतिशत की गणना करते और पूरी रकम चुकाने को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद विभाग ने तत्काल शोकॉज नोटिस जारी कर दिया है।

ठेकेदार का आरोप है कि जब उसने कमीशन देना बंद किया, तो उसे और परेशान किया जाने लगा। फाइलें रोकी गईं, अधिकारी कार्यालय में नहीं मिलते थे और भुगतान की प्रक्रिया जानबूझकर अटकाई गई। आर्थिक तंगी के चलते उसे भारी ब्याज पर कर्ज लेना पड़ा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button