BREAKING NEWS | असम चुनाव की कमान भूपेश बघेल के हाथ

नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने संगठनात्मक तैयारियां तेज कर दी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से कई वरिष्ठ नेताओं को AICC सीनियर ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कांग्रेस ने भूपेश बघेल को असम का सीनियर ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति ऐसे समय में की गई है, जब पार्टी पूर्वोत्तर राज्यों में संगठन को मजबूत करने और चुनावी रणनीति को धार देने में जुटी हुई है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सीनियर ऑब्ज़र्वर के तौर पर भूपेश बघेल असम में संगठनात्मक समन्वय, चुनावी तैयारियों की निगरानी और स्थानीय नेतृत्व के साथ रणनीतिक तालमेल की जिम्मेदारी संभालेंगे। छत्तीसगढ़ में संगठन और चुनावी प्रबंधन का लंबा अनुभव रखने वाले भूपेश बघेल को इस कारण यह अहम दायित्व सौंपा गया है।
कांग्रेस के इस फैसले को असम में पार्टी को नई मजबूती देने और चुनावी मोड में लाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।



