CG BREAKING | वोट खरीद के आरोप, बार काउंसिल चुनाव पर ब्रेक !

रायपुर। स्टेट बार काउंसिल छत्तीसगढ़ के चुनाव पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने बड़ा फैसला लेते हुए 9 जनवरी को होने वाले चुनाव पर तत्काल रोक लगा दी है। चुनाव से पहले भारी लेन-देन और वोट खरीदने के गंभीर आरोप सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
BCI के चेयरमैन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, विश्वसनीय सूचनाओं और रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि चेयरमैन पद के चुनाव में समर्थन हासिल करने के लिए 14 सदस्यों के जरिए एक व्यक्ति को लाखों रुपये दिए जा रहे थे। आरोपों में चार पहिया वाहन और नगद राशि बांटने की बात भी सामने आई है।



मामले की गंभीरता को देखते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक पूर्व हाईकोर्ट जज की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की है। समिति को 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने तक न तो चुनाव होगा और न ही किसी पदाधिकारी के चयन पर कोई निर्णय लिया जाएगा।
BCI ने स्पष्ट किया है कि चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता, पारदर्शिता और संस्था की साख बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी था। इसके बाद स्टेट बार काउंसिल छत्तीसगढ़ ने भी 9 जनवरी को प्रस्तावित सामान्य सभा और चुनावी बैठक को स्थगित कर दिया है।



