CG MINISTER STATEMENT | गोडसे पर टिप्पणी से सियासी हलचल

धमतरी। कैबिनेट मंत्री और धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा अपने एक बयान को लेकर सियासी विवादों में घिर गए हैं। VB G-RAM-G योजना को लेकर प्रेसवार्ता के दौरान मंत्री ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए ऐसा बयान दे दिया, जिससे राजनीतिक घमासान मचना तय माना जा रहा है।
मीडिया से बातचीत में मंत्री टंकराम वर्मा ने नाथूराम गोडसे को “राष्ट्रवादी व्यक्ति” बताते हुए कहा कि VB G-RAM-G कोई भाजपा या व्यक्ति विशेष की योजना नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर महात्मा गांधी का नाम हटाने का आरोप लगाने को गलत बताया और कहा कि योजनाओं के नाम जोड़ने-घटाने का काम एक ही परिवार करता रहा है।
मंत्री ने कहा कि पहले योजनाओं में महात्मा गांधी, फिर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का नाम जोड़ा गया, जो एक ही परिवार से जुड़े हैं। कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे को बेवजह तूल दिया जा रहा है।
राजस्व मंत्री के बयान से सियासी बवाल तय
टंकराम वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम 2025 लाया गया है, जो ग्रामीण विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम है। यह अधिनियम गांवों को विकसित करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा।
उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों, मजदूरों और गरीबों को प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने संसद में स्पष्ट किया था कि उनकी सरकार गरीबों को समर्पित रहेगी, उसी सोच के तहत बिजली, शौचालय, आवास और जनधन जैसी योजनाएं लागू की गईं।
मनरेगा से बेहतर बताया VB G-RAM-G
राजस्व मंत्री ने कहा कि यह अधिनियम मनरेगा का उन्नत रूप है। जहां मनरेगा में 100 दिन का रोजगार मिलता था, वहीं अब 125 दिन का गारंटी रोजगार मिलेगा। मजदूरी का भुगतान 7 दिनों के भीतर होगा, देरी होने पर अतिरिक्त भुगतान दिया जाएगा। इससे फर्जी मस्टर रोल पर भी रोक लगेगी।
कांग्रेस पर फिर हमला
कांग्रेस की आपत्ति पर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकारें योजनाओं के नाम बदलने में माहिर रही हैं। पहले जवाहर रोजगार योजना, फिर नरेगा और बाद में मनरेगा किया गया। देश की करीब 600 योजनाओं, संस्थानों और पुरस्कारों के नाम गांधी परिवार पर रखे गए, जो गलत परंपरा है।
मंत्री के बयान के बाद अब कांग्रेस के तीखे पलटवार और सियासी तूफान की पूरी संभावना जताई जा रही है।



