chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CGPSC SI RECRUITMENT 2024 | भर्ती के पहले ही दिन 265 अभ्यर्थी नदारद …

 

रायपुर। CGPSC की सूबेदार, उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2024 के तहत दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत 6 जनवरी 2026 से दूसरी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, सकरी (बिलासपुर) में की गई।

पहले ही दिन आयोग ने 750 अभ्यर्थियों को बुलाया, लेकिन केवल 485 ही पहुंचे, जबकि 265 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। इतनी बड़ी संख्या में अनुपस्थिति ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

CGPSC के अनुसार, पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुव्यवस्थित तरीके से कराई जा रही है। दस्तावेज सत्यापन और PST 6 फरवरी 2026 तक लगातार चलेंगे। आयोग ने साफ किया है कि अभ्यर्थी केवल अपने तय दिन और केंद्र पर ही उपस्थित हो सकते हैं, समय से पहले या बाद में आने वालों को शामिल नहीं किया जाएगा।

आयोग ने निर्देश दिए हैं कि अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म के अनुसार सभी मूल दस्तावेज साथ लाएं। किसी भी तरह की कमी या गलती मिलने पर अभ्यर्थिता रद्द की जा सकती है।

मोबाइल, कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। इसके अलावा नशीले पदार्थ, ज्वलनशील सामग्री या किसी भी प्रकार का हथियार लाने पर सख्त कार्रवाई होगी।

CGPSC ने बताया कि यह प्रक्रिया सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, रायपुर और राजनांदगांव सहित प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर कराई जा रही है, ताकि सभी संभागों के अभ्यर्थियों को सुविधा मिल सके।

रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7 बजे और PST सुबह 8 बजे से शुरू होगा। देर से पहुंचने वालों को प्रक्रिया से बाहर किया जा सकता है।

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस भर्ती के प्रवेश पत्र 26 दिसंबर 2025 को जारी किए जा चुके हैं, जिन्हें अभ्यर्थी psc.cg.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रदेश की प्रतिष्ठित भर्तियों में शामिल इस परीक्षा में बड़ी संख्या में युवा भाग ले रहे हैं। दस्तावेज सत्यापन और PST के बाद भर्ती के अगले चरणों की जानकारी समय पर जारी की जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button