chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
RAIPUR | CM का पोस्ट डिलीट होते ही जंबूरी पर सस्पेंस, 9 जनवरी को होगा या नहीं?

रायपुर। 9 जनवरी से प्रस्तावित रोवर-रेंजर जंबूरी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के X अकाउंट से इस आयोजन से जुड़ा पोस्ट अचानक डिलीट कर दिया गया है, जिससे चर्चाएं तेज हो गई हैं।
डिलीट किए गए पोस्ट में CM साय ने 9 जनवरी से जंबूरी शुरू होने की जानकारी दी थी और इसकी मेजबानी को छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात बताया था। पोस्ट हटने के बाद अब आयोजन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इधर, आज स्काउट एंड गाइड्स के आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जंबूरी के आयोजन पर पूरी स्थिति साफ करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में जंबूरी को स्थगित करने का फैसला लिया गया था।



