chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CM JAN DARSHAN | दिव्यांगजन और जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री का तोहफा

 

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में दिव्यांगजन और जरूरतमंद नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और संवेदनशील समाधान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कई लोगों को बैटरी ट्राइसिकल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र और आर्थिक सहायता प्रदान की।

रायपुर शंकर नगर की 45 वर्षीय बिन्दु बीरे को उनके पैरों से चलने में असमर्थ होने के कारण बैटरी ट्राइसिकल प्रदान किया गया। श्रीमती बीरे ने बताया कि अब उन्हें कहीं भी आने-जाने में कोई कठिनाई नहीं होगी और उन्होंने मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता की प्रशंसा की। इसी तरह आरंग से आए भारत साहू और खमतराई रायपुर निवासी जीवन दास मानिकपुरी को भी बैटरी ट्राइसिकल उपलब्ध कराया गया। रायपुर के मोवा निवासी चंदू यादव को ट्राइसिकल और सुश्री सुमन साहू को व्हीलचेयर प्रदान की गई।

इसके अलावा, रायपुर निवासी सागर नायक और उमेश पटेल को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि श्रवण यंत्र मिलने से उनकी सुनने की क्षमता फिर से बहाल हो गई और उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल के तहत महासमुंद जिले की ग्राम बड़ेटेमरी निवासी श्रीमती बसंती साव को मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता योजना के तहत 5 लाख रुपए की सहायता राशि की तत्काल स्वीकृति दी गई। साव ने बताया कि उनके दोनों पैर लकवाग्रस्त हैं और इलाज के लिए भारी खर्च की जरूरत थी। उनके पति ने भी मुख्यमंत्री की त्वरित सहायता की प्रशंसा की।

जनदर्शन में रायपुर के 60 वर्षीय अविवाहित श्रमिक श्री हनुमंत राव की समस्या का समाधान भी किया गया। उनके पास राशन कार्ड नहीं था, जिससे वे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत उनके लिए राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री साय ने सभी मामलों को गंभीरता से देखा और संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उनके इस कदम से दिव्यांगजन और जरूरतमंदों के जीवन में राहत और सुविधा आई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button