SACHIN PILOT RAIPUR | मनरेगा से लेकर कानून-व्यवस्था तक, पायलट ने केंद्र सरकार घेरा

रायपुर। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव सचिन पायलट आज एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मनरेगा योजना, कानून-व्यवस्था की स्थिति और जंबूरी विवाद समेत कई मुद्दों पर भाजपा को आड़े हाथों लिया।
पायलट ने कहा कि मनरेगा गरीबों के लिए सुरक्षा कवच थी, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने इसे कमजोर करने का काम किया। “पहले मनरेगा के तहत ग्रामीणों को 100 दिन का रोजगार मिलता था, लेकिन अब यह योजना कागजों तक सिमटती जा रही है। ग्राम पंचायतों से अधिकार छीने गए और योजना पूरी तरह सेंट्रलाइज्ड कर दी गई है। अगर योजना से परेशानी थी तो मजदूरी बढ़ाते, लेकिन इसे खत्म कर दिया,” पायलट ने कहा।
सचिन पायलट ने भाजपा नेताओं पर घमंड का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद उनका रवैया बदल गया है। उन्होंने कमिश्नर प्रणाली पर भी निशाना साधा और इसे जनता का ध्यान भटकाने वाला कदम बताया।
कानून-व्यवस्था पर पायलट ने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के तीन न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी की घटनाएं सरकार की विफलता को उजागर करती हैं। उन्होंने कहा, “मध्यम वर्ग और कमजोर वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यह केवल एक घटना नहीं, बल्कि शासन-प्रशासन की विफलता का संकेत है।”
जंबूरी 2026 विवाद और हाईकोर्ट याचिका पर पायलट ने सवाल उठाया कि जनता के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने अहंकार को छोड़कर इस मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।
संगठनात्मक गतिविधियों पर पायलट ने बताया कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग और नई रणनीतियों को लागू कर रही है। रायपुर दौरे के दौरान वह मनरेगा आंदोलन की समीक्षा करेंगे और नवनियुक्त जिलाध्यक्षों के साथ संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे।
सचिन पायलट इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के दौरे पर कई अहम कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं। उनका यह दौरा कांग्रेस की आक्रामक राजनीतिक रणनीति और केंद्र सरकार को मनरेगा, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर घेरने की दिशा में अहम माना जा रहा है।



