hindi newsछत्तीसगढ़नेशनल

GOLD SILVER PRICE | सोना-चांदी ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड

 

नई दिल्ली। सोने-चांदी की कीमतों में शुक्रवार, 9 जनवरी को एक बार फिर तेज उछाल देखने को मिला। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,422 रुपए महंगा होकर 1,37,195 रुपए पर पहुंच गया। एक दिन पहले इसका भाव 1,35,773 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

चांदी की कीमत में भी जोरदार तेजी दर्ज की गई। एक किलो चांदी 4,168 रुपए उछलकर 2,39,994 रुपए प्रति किलो पहुंच गई। गुरुवार को चांदी 2,35,826 रुपए किलो के भाव पर थी।

इससे पहले 29 दिसंबर 2025 को सोना 1,38,161 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था। वहीं 7 जनवरी को चांदी 2,48,000 रुपए प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर तक चली गई थी।

IBJA के रेट्स में 3% GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होते, इसलिए अलग-अलग शहरों में सोने-चांदी के भाव अलग दिखाई देते हैं। इन्हीं रेट्स के आधार पर RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड और बैंक गोल्ड लोन की कीमत तय करते हैं।

पिछले साल यानी 2025 में सोना करीब 75% महंगा हुआ। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम सोना 76,162 रुपए का था, जो 31 दिसंबर 2025 को 1,33,195 रुपए पहुंच गया। वहीं चांदी ने निवेशकों को चौंकाते हुए 167% का रिटर्न दिया और 86,017 रुपए से बढ़कर 2,30,420 रुपए प्रति किलो हो गई।

विशेषज्ञों के अनुसार सोने की तेजी के पीछे डॉलर की कमजोरी, रूस-यूक्रेन युद्ध समेत वैश्विक तनाव और चीन जैसे देशों द्वारा रिजर्व में भारी मात्रा में सोना खरीदे जाना प्रमुख वजहें हैं। वहीं चांदी में उछाल की बड़ी वजह इंडस्ट्रियल डिमांड, खासकर सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स और EV सेक्टर है।

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि चांदी की डिमांड अभी बनी रहेगी और इसके दाम इस साल 2.75 लाख रुपए प्रति किलो तक जा सकते हैं। वहीं सोना भी साल के अंत तक 1.50 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर सकता है।

इसी बीच एक रिपोर्ट में सामने आया है कि भारतीय घरों में मौजूद सोने की कुल कीमत देश की GDP से भी ज्यादा हो गई है। मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक भारतीय परिवारों के पास करीब 34,600 टन सोना है, जिसकी कीमत 450 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है, जबकि देश की GDP लगभग 370 लाख करोड़ रुपए है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button