CG TRAIN CANCELLED | रायपुर रेल मंडल में ब्लॉक, मेमू और पैसेंजर ट्रेनों पर असर

रायपुर। रेल यात्रियों की परेशानी एक बार फिर बढ़ने वाली है। अगर आप 11 और 12 जनवरी को ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ लें। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के रायपुर रेल मंडल में हथबंद–तिल्दा नेवरा सेक्शन पर रोड अंडरब्रिज निर्माण के तहत गर्डर डी-लॉन्चिंग का काम किया जाना है। इसी वजह से रेलवे प्रशासन ने दो दिन के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेने का फैसला किया है।
ब्लॉक के चलते रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और इतवारी के बीच चलने वाली कई मेमू और पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी, जिससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कत होगी।
11 जनवरी को रद्द ट्रेनें –
68728 रायपुर–बिलासपुर मेमू पैसेंजर
68719 बिलासपुर–रायपुर मेमू पैसेंजर
68733 गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू पैसेंजर
68734 बिलासपुर–गेवरा रोड मेमू पैसेंजर
58203 कोरबा–रायपुर पैसेंजर
58205 रायपुर–इतवारी पैसेंजर
12 जनवरी को रद्द ट्रेनें –
58206 इतवारी–रायपुर पैसेंजर
58202 रायपुर–बिलासपुर मेमू पैसेंजर
बीच रास्ते में समाप्त/आंशिक रूप से चलने वाली ट्रेनें –
68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू
यह ट्रेन 11 जनवरी को झारसुगुड़ा से चलकर बिलासपुर में ही समाप्त हो जाएगी। बिलासपुर–गोंदिया सेक्शन में रद्द रहेगी।
68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू
11 जनवरी को यह ट्रेन गोंदिया के बजाय बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि सफर पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें और जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक व्यवस्था करें। रेलवे का कहना है कि विकास कार्य पूरा होते ही परिचालन सामान्य कर दिया जाएगा।



