CHHATTISGARH | फार्मर आईडी नहीं तो PM किसान की किस्त नहीं …

महासमुंद। छत्तीसगढ़ में 26 हजार से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त नहीं मिल पाएगी, अगर उन्होंने समय रहते फार्मर आईडी नहीं बनवाई। जिले में पीएम किसान योजना के तहत कुल 1 लाख 30 हजार 367 किसान पंजीकृत हैं, लेकिन अब तक सिर्फ 1 लाख 3 हजार 983 किसानों की ही फार्मर आईडी बन पाई है। अभी भी 26 हजार 384 किसान ऐसे हैं, जिनकी फार्मर आईडी बनना बाकी है।
फार्मर आईडी अनिवार्य
उप संचालक कृषि एफ.आर. कश्यप ने साफ किया है कि जिन किसानों की फार्मर आईडी नहीं बनी है, उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आगामी किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। इसे गंभीरता से लेते हुए शेष किसानों से जल्द से जल्द फार्मर आईडी बनवाने की अपील की गई है।
उन्होंने बताया कि किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर फार्मर आईडी बनवा सकते हैं। इसके बाद बी-1 पर्ची, आधार कार्ड सहित जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन संबंधित पटवारी के पास कराना अनिवार्य होगा, तभी प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी।
प्रचार-प्रसार के निर्देश
कृषि विभाग ने इस मामले में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को कहा गया है कि मैदानी अमले के जरिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और जिन किसानों की फार्मर आईडी नहीं बनी है, उनसे सीधा संपर्क कर उन्हें जागरूक किया जाए।



