chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

ROURKELA PLANE CRASH | ओडिशा में इंडिया वन एयर का 9-सीटर विमान हादसे का शिकार

 

ओडिशा। राउरकेला से भुवनेश्वर जा रहा 9-सीटर चार्टर्ड विमान शनिवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान इंडिया वन एयर का था और उड़ान भरने के लगभग 10-15 किलोमीटर के बाद हादसे का शिकार हुआ।

विमान में पायलट समेत कुल 6 लोग सवार थे, चार यात्री और दो क्रू मेंबर। इनमें कैप्टन नवीन कड़ंगा और कैप्टन तरुण श्रीवास्तव शामिल थे। हादसे में सभी छह लोग घायल हुए हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

रेस्क्यू और राहत कार्य

हादसे के बाद दमकल विभाग की तीन टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने बचाव कार्य में सहयोग किया। फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज ने राहत कार्य का समन्वय किया, ताकि विमान को सुरक्षित किया जा सके और घायलों को तुरंत मदद मिल सके।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन जालदा के पास तेजी से नीचे गिरने से अफरा-तफरी मच गई। विमान को दोपहर 1:15 बजे राउरकेला में उतरना था, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया।

जांच जारी

अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दुर्घटना के कारणों और परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद ही आधिकारिक तौर पर हादसे का कारण सामने आएगा।

इस घटना ने क्षेत्रीय उड़ानों में विमानन सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button