IPL 2026 | RCB के होम मैच बेंगलुरु से बाहर, रायपुर-इंदौर रेस में ..

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस को अब बड़ा झटका लग सकता है। आईपीएल 2026 में डिफेंडिंग चैंपियन RCB अपने होम मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं खेलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रेंचाइजी ने अपने घरेलू मुकाबलों के लिए रायपुर और इंदौर को शॉर्टलिस्ट किया है।
दरअसल, जून 2025 में आईपीएल जीत के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर विक्ट्री परेड के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठे और स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए असुरक्षित माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि टीम के सीनियर खिलाड़ी भी इस मैदान पर खेलने को लेकर मानसिक रूप से सहज नहीं हैं।
सूत्रों के मुताबिक RCB ने अब तक कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) से कोई औपचारिक बातचीत नहीं की है, जिससे साफ है कि बेंगलुरु में मैच होने की संभावना फिलहाल कम है। फ्रेंचाइजी दो होम वेन्यू मॉडल पर भी विचार कर रही है, ताकि मैच सुरक्षित माहौल में कराए जा सकें।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रायपुर को प्राथमिक होम ग्राउंड बनाया जा सकता है, जबकि कुछ मुकाबले इंदौर में भी आयोजित हो सकते हैं। हालांकि RCB की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
अगर यह फैसला होता है तो यह पहला मौका होगा जब RCB अपने सभी घरेलू मुकाबले किसी दूसरे शहर में खेलेगी। इससे पहले सिर्फ 2009 में (जब पूरा टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में हुआ था) और कोरोना काल के दौरान ही टीम बेंगलुरु से बाहर खेली थी।



