BABA VANGA PREDICTIONS | 2026 से क्यों डर रही दुनिया, जानिए ..

नई दिल्ली। दुनिया इस समय पहले से ही अस्थिर और तनावपूर्ण दौर से गुजर रही है। अमेरिका-वेनेजुएला के बीच बढ़ता तनाव, रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया में लगातार बदलते हालात यह संकेत दे रहे हैं कि वैश्विक राजनीति किसी भी वक्त बड़ा मोड़ ले सकती है। ऐसे माहौल में एक बार फिर चर्चा में हैं बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा।
दावा किया जा रहा है कि बाबा वेंगा ने साल 2026 को मानव इतिहास का सबसे खतरनाक साल बताया था। उनकी कई भविष्यवाणियां पहले सच होती नजर आ चुकी हैं, इसलिए 2026 को लेकर किए गए उनके कथित दावे लोगों को डरा रहे हैं। खास तौर पर चार भविष्यवाणियां सबसे ज्यादा चिंता बढ़ा रही हैं।
तीसरा विश्व युद्ध की आशंका
बाबा वेंगा के मुताबिक तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत पूर्वी देशों से होगी। कहा जा रहा है कि मार्च-अप्रैल 2026 में चीन और ताइवान के बीच तनाव से आग भड़क सकती है, जो आगे चलकर अमेरिका और रूस जैसे ताकतवर देशों को आमने-सामने ला सकती है। इस युद्ध में यूरोप को सबसे ज्यादा नुकसान होने और बड़े पैमाने पर तबाही की बात कही गई है।
प्राकृतिक आपदा और आर्थिक संकट
2026 को लेकर बाबा वेंगा ने भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट, भीषण गर्मी, बाढ़ और तूफानों जैसी प्राकृतिक आपदाओं की भी चेतावनी दी थी। दावा है कि धरती के 7 से 8 प्रतिशत हिस्से में भारी तबाही मच सकती है।
इसके साथ ही वैश्विक आर्थिक संकट, बैंकिंग सिस्टम के कमजोर होने, डिजिटल करेंसी पर असर और बेरोजगारी बढ़ने की आशंका भी जताई गई है।
AI का इंसानों पर हावी होना
बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर भी है। कहा गया है कि 2026 में AI इंसानों से ज्यादा ताकतवर हो सकता है। फैसले मशीनें लेने लगेंगी, नौकरियां तेजी से खत्म होंगी और आम इंसान पूरी तरह तकनीक पर निर्भर होता चला जाएगा।
एलियंस से संपर्क का दावा
सबसे चौंकाने वाली भविष्यवाणी एलियंस को लेकर है। बाबा वेंगा के अनुसार एक विशाल अंतरिक्ष यान धरती के वायुमंडल में प्रवेश करेगा और इंसानों का पहली बार किसी दूसरी सभ्यता से सीधा संपर्क होगा। कुछ लोग इसे हाल में सामने आई रहस्यमयी अंतरिक्ष गतिविधियों से जोड़कर देख रहे हैं, हालांकि वैज्ञानिक अभी किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं।



