CG BREAKING | प्रमोशन के बाद छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों का बड़ा फेरबदल …

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 2010 बैच के चार IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने 9 जनवरी 2026 को आदेश जारी कर मिड करियर ट्रेनिंग (Phase-IV) पूरी कर चुके अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया है।
आदेश के अनुसार शारंग मिश्र को आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के साथ-साथ नवीन आदिम जाति विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं सुबोध सिंह राठौर को छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का प्रबंध संचालक और आबकारी आयुक्त बनाया गया है।

इसके अलावा राकेश कुमार शर्मा को सचिव, गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। धर्मेश कुमार साहू को सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नियुक्त किया गया है।
शासन ने साफ किया है कि मिड करियर ट्रेनिंग से लौटने के बाद यह प्रभार परिवर्तन किया गया है और आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।



