STOCK MARKET CRASH | 6 दिन में बाजार धड़ाम, 17 लाख करोड़ डूबे

मुंबई। नए साल की शुरुआत में जिस शेयर बाजार से तेजी की उम्मीद थी, वही अब निवेशकों के लिए टेंशन का कारण बन गया है। बीते सिर्फ 6 कारोबारी दिनों में दलाल स्ट्रीट पर ऐसी जबरदस्त बिकवाली हुई है कि निवेशकों की करीब 17 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति साफ हो गई है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लगातार फिसल रहे हैं, जिससे बाजार में डर का माहौल है।
सोमवार को भी बाजार संभल नहीं पाया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा टूटकर 83,043 के स्तर तक आ गया, जबकि निफ्टी 140 अंकों की गिरावट के साथ 25,550 के नीचे फिसल गया। 2 जनवरी को सेंसेक्स जहां 85,762 पर बंद हुआ था, वहां से अब तक इसमें 2700 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। इसी दौरान निफ्टी करीब 3 फीसदी टूट चुका है।
इस गिरावट का सीधा असर कंपनियों की वैल्यू पर पड़ा है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 464.39 लाख करोड़ रुपये रह गया है। यानी लाखों निवेशकों की गाढ़ी कमाई कुछ ही दिनों में हवा हो गई।
क्यों टूट रहा है बाजार?
ट्रंप फैक्टर और ट्रेड डील की अनिश्चितता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी और भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। यूएस सुप्रीम कोर्ट से टैरिफ पर फैसले की उम्मीद थी, लेकिन कुछ नहीं निकला। इस असमंजस ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है।
एफआईआई की ताबड़तोड़ बिकवाली
विदेशी निवेशक लगातार भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। सिर्फ शुक्रवार को ही एफआईआई ने करीब 3769 करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले। लगातार छठे दिन जारी इस बिकवाली ने बाजार पर भारी दबाव बना दिया है।
ग्लोबल टेंशन और कमजोर संकेत
दुनियाभर के बाजारों से भी राहत नहीं मिल रही। अमेरिका में फेड की स्वतंत्रता पर सवाल, यूरोप और पश्चिम एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और बॉन्ड यील्ड में उतार-चढ़ाव ने निवेशकों का भरोसा कमजोर किया है। इसका असर सीधे भारतीय शेयर बाजार पर दिख रहा है।
फिलहाल बाजार में अनिश्चितता का दौर है और निवेशक अगली बड़ी खबर का इंतजार कर रहे हैं कि गिरावट थमेगी या और गहराएगी।



