RAIPUR MATCH UPDATE | T-20 में सख्ती, फर्स्ट इनिंग बाद नो एंट्री

रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड T-20 मुकाबले को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। पिछली मैचों में हुई अव्यवस्था से सबक लेते हुए छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ इस बार सुरक्षा में कोई चूक नहीं चाहता।
क्रिकेट संघ ने साफ कर दिया है कि फर्स्ट इनिंग खत्म होने के बाद किसी भी दर्शक को स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 350 से ज्यादा प्राइवेट बाउंसर्स तैनात किए जाएंगे।
खाने-पीने पर सख्ती
पिछले भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में खाने-पीने की चीजों की मनमानी कीमतों को लेकर शिकायतें आई थीं। इस बार एडिबल प्रोडक्ट्स की बिक्री पर खास निगरानी रखी जाएगी, ताकि दर्शकों से ज्यादा पैसे न वसूले जाएं।
एंट्री गेट्स पर तिहरी सुरक्षा
स्टेडियम के सभी गेटों पर पुलिस, प्राइवेट गार्ड और क्रिकेट संघ के कर्मचारियों की संयुक्त ड्यूटी रहेगी। पिछली बार रेलिंग जंप कर मैदान तक पहुंचने की घटना के बाद इस बार बाउंड्री लाइन पर भी बाउंसर्स तैनात किए जाएंगे।
अवैध एंट्री रोकने कड़े इंतजाम
पिछले मैच में बिना टिकट भीड़ के स्टेडियम में घुसने से कई स्टैंड ओवरफ्लो हो गए थे। इस बार 13 एंट्री गेट्स पर लोहे की मजबूत रेलिंग लगाई जा रही है, ताकि कोई अवैध घुसपैठ न हो सके।
टीमों का शेड्यूल
भारत-न्यूजीलैंड T-20 सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा। दोनों टीमें 22 जनवरी को रायपुर पहुंचेंगी और शाम को स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन करेंगी।



