RAIPUR | नई गाइडलाइन और सर्वर फेलियर ने थाम दी रफ्तार, रजिस्ट्री आय लक्ष्य से पीछे !

रायपुर. रायपुर जिले में चालू वित्तीय वर्ष के पहले 9 महीनों के दौरान कुल 31,818 संपत्ति रजिस्ट्रियां दर्ज की गई हैं। इन रजिस्ट्रियों से पंजीयन विभाग को करीब 572 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है। हालांकि यह आंकड़ा पिछले वर्ष के लक्ष्य की तुलना में लगभग आधा बताया जा रहा है।
पंजीयन विभाग के मुताबिक बीते 9 महीनों में मुद्रांक शुल्क से 366 करोड़ रुपए की आय हुई है, जबकि पंजीयन शुल्क के रूप में 205 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व अर्जित किया गया है।
नई गाइडलाइन और सर्वर समस्या बनी वजह
रजिस्ट्री की संख्या में अपेक्षित बढ़ोतरी नहीं हो सकी। अधिकारियों के अनुसार इसकी बड़ी वजह पंजीयन प्रक्रिया के दौरान बार-बार सामने आई सर्वर संबंधी तकनीकी दिक्कतें रहीं। इसके अलावा जमीन की नई गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी का सीधा असर भी संपत्ति रजिस्ट्रियों पर पड़ा है।
लक्ष्य से पीछे पंजीयन विभाग
गौरतलब है कि पिछले वित्तीय वर्ष में पंजीयन विभाग को 1,000 करोड़ रुपए का राजस्व लक्ष्य दिया गया था। वहीं चालू वित्तीय वर्ष में अब तक कोई स्पष्ट राजस्व लक्ष्य तय नहीं किया गया है, जिससे आय के आकलन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।



