TRUMP IRAN TARIFF | ईरान से कारोबार किया तो 25% टैरिफ, भारत पर संकट

नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा और सख्त ऐलान किया है। ट्रंप ने कहा है कि ईरान के साथ कारोबार करने वाले किसी भी देश पर अमेरिका 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
ट्रंप ने सोमवार रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। उन्होंने साफ शब्दों में लिखा कि जो भी देश ईरान के साथ व्यापार करेगा, उसे अमेरिका के साथ होने वाले हर व्यापार पर 25 प्रतिशत टैक्स देना होगा। ट्रंप ने यह भी कहा कि इस फैसले में कोई ढील नहीं दी जाएगी।
हालांकि अभी तक व्हाइट हाउस की ओर से इस टैरिफ को लेकर कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन ट्रंप के बयान से वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मच गई है।
भारत, चीन और UAE पर पड़ेगा असर
रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के साथ व्यापार करने वाले प्रमुख देशों में चीन, संयुक्त अरब अमीरात और भारत शामिल हैं। इसके अलावा ब्राजील, तुर्की और रूस जैसे देशों के भी ईरान से मजबूत कारोबारी रिश्ते हैं। ऐसे में ट्रंप के इस फैसले का असर सीधे इन देशों की अर्थव्यवस्था और अमेरिका के साथ उनके व्यापार पर पड़ सकता है।
भारत भी ईरान का अहम व्यापारिक साझेदार रहा है, ऐसे में भारत पर भी इस टैरिफ नीति का असर दिखने की आशंका जताई जा रही है।
वर्ल्ड बैंक के आंकड़े क्या कहते हैं?
वर्ल्ड बैंक के 2022 के आंकड़ों के अनुसार ईरान ने सबसे ज्यादा व्यापार चीन, UAE और भारत के साथ किया। 2022 में ईरान का कुल व्यापार करीब 140 अरब डॉलर रहा।
निर्यात : 80.9 अरब डॉलर
आयात : 58.7 अरब डॉलर
ईरान मुख्य रूप से कच्चा तेल, पेट्रोलियम उत्पाद और प्राकृतिक गैस का निर्यात करता है। इसके अलावा पेट्रोकेमिकल्स, स्टील, तांबा, कृषि और खनिज उत्पाद भी निर्यात में शामिल हैं।
वहीं आयात में मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, औद्योगिक कच्चा माल और दवाएं प्रमुख हैं।
बातचीत पहली पसंद, लेकिन विकल्प खुले
ट्रंप पहले भी कह चुके हैं कि अमेरिका ईरान के अधिकारियों और विपक्षी नेताओं से संपर्क में है। उन्होंने ईरान में प्रदर्शनकारियों की मौत पर नाराजगी जताते हुए कई बार सख्त चेतावनी दी है।
सोमवार को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि अमेरिका की पहली प्राथमिकता अब भी बातचीत है। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर जरूरत पड़ी तो सैन्य कार्रवाई समेत सभी विकल्प खुले हैं।
ईरान में प्रदर्शन, तनाव चरम पर
ईरान में पिछले दो हफ्तों से ज्यादा समय से सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक करीब 600 लोगों की मौत और 10,670 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
अमेरिका और ट्रंप खुलकर प्रदर्शनकारियों के समर्थन में सामने आए हैं। वहीं ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने इन प्रदर्शनों के लिए अमेरिका और इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है।



