CG FOREST REST HOUSE | वन रेस्ट हाउस अब CCTV में रहेंगे, आदेश जारी ..

सूरजपुर। सूरजपुर वन रेस्ट हाउस में अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद अब पूरे वन विभाग में सख्ती शुरू हो गई है। पीसीसीएफ ने सभी वन विश्राम गृहों और निरीक्षण कुटीरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इस आदेश के बाद अब रेस्ट हाउस में होने वाली हर गतिविधि कैमरे की नजर में रहेगी।
सीसीएफ को लिखे पत्र में साफ कहा गया है कि प्रवेश द्वार, रिसेप्शन, पार्किंग, कॉरिडोर और सभी संवेदनशील स्थानों पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। सुरक्षा, अनुशासन और सरकारी संपत्ति की सुरक्षा के साथ-साथ किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए निगरानी जरूरी बताई गई है।
इतना ही नहीं, कैमरों की नियमित मॉनिटरिंग, रिकॉर्डिंग की सुरक्षित व्यवस्था और रख-रखाव की जिम्मेदारी भी तय करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, वन विश्राम गृह और निरीक्षण कुटीर में ठहरने वाले हर व्यक्ति का पहचान पत्र, खासकर आधार कार्ड, रजिस्टर में दर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है।
आदेश में साफ चेतावनी दी गई है कि यदि अनाधिकृत प्रवेश या नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 के तहत संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई होगी।



