chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

BASTAR MINE AUCTION | बस्तर की गोपालटोला लौह खदान नीलाम

 

रायपुर डेस्क। बस्तर से राज्य के लिए बड़ी कमाई की खबर है। जगदलपुर के पास स्थित गोपालटोला लौह अयस्क खदान की ई-नीलामी सफल रही है। इस खदान को पश्चिम बंगाल की कंपनी जोडियाक डीलर्स ने 125 फीसदी से ज्यादा बोली लगाकर हासिल किया है। नीलामी के बाद छत्तीसगढ़ सरकार को कुल मिलाकर करीब 6,620 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा।

यह ई-नीलामी केंद्र सरकार की एजेंसी MMTC के जरिए कराई गई। नीलामी से मिलने वाली रकम में सबसे बड़ा हिस्सा राजस्व प्रीमियम का है, जो करीब 5,831 करोड़ रुपये है। इसके अलावा 699 करोड़ रुपये रॉयल्टी, 70 करोड़ रुपये जिला खनिज न्यास (DMF) और 21 करोड़ रुपये राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण न्यास (NMET) के लिए मिलेंगे।

खनिज विभाग के सूत्रों के मुताबिक, ई-नीलामी के दौरान जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। कई कंपनियां मैदान में थीं, लेकिन जोडियाक डीलर्स ने सवा सौ फीसदी से ज्यादा की बोली लगाकर खदान अपने नाम कर ली। अधिकारियों का कहना है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रही और राज्य को खदान का अधिकतम मूल्य मिला है।

खनिज अफसरों के अनुसार, इस राजस्व से राज्य की आमदनी में बड़ा इजाफा होगा और खासतौर पर खनन प्रभावित इलाकों में विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button