RAIPUR FOREIGN GIRLS | होटल केस में विदेशी युवतियां डिटेंशन भेजीं गई ..

रायपुर. राजधानी रायपुर के एक निजी होटल से पकड़ी गई उज्बेकिस्तान की युवतियों को पूछताछ के बाद डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है। आईबी और पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने करीब 3 दिन तक इनसे पूछताछ की, जिसके बाद गुरुवार 15 जनवरी को आगे की कार्रवाई करते हुए उन्हें डिटेंशन सेंटर रवाना किया गया।
मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। ये विदेशी युवतियां कौन थीं, किससे मिलने आई थीं और रायपुर में कब से रह रही थीं, इन सवालों पर पुलिस ने चुप्पी साध रखी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच अभी जारी है और सीनियर लेवल पर मिले निर्देशों के तहत कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, 10 जनवरी को तेलीबांधा पुलिस द्वारा रशियन युवतियों की गिरफ्तारी की चर्चा सामने आई थी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये युवतियां किर्गिस्तान की हैं। जांच में पाया गया कि एक युवती का वीजा एक्सपायर हो चुका था, जबकि दूसरी के पास पासपोर्ट और जरूरी दस्तावेज नहीं थे।
दो दिन की पूछताछ के बाद बिना कोई विस्तृत जानकारी सार्वजनिक किए पुलिस ने दोनों को डिटेंशन सेंटर भेज दिया। रायपुर एएसपी तारकेश्वर पटेल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दस्तावेजों में कमी पाए जाने के कारण यह कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी रायपुर में विदेशी युवतियों से जुड़ा मामला सामने आ चुका है। 6 फरवरी 2025 को एक विदेशी युवती की गिरफ्तारी के बाद बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था, जिससे यह मामला और संवेदनशील माना जा रहा है।


