CG RAID BREAKING | बिलासपुर में BR गोयल पर IT रेड …

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सड़क ठेकेदार BR गोयल के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। आयकर की टीम पाराघाट टोल प्लाजा स्थित टोल ऑफिस पहुंची, जहां दस्तावेजों की जांच और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारी तीन अलग-अलग गाड़ियों में पहुंचे हैं।
जानकारी के मुताबिक कार्रवाई सिर्फ बिलासपुर तक सीमित नहीं है। मध्यप्रदेश के इंदौर में भी कंपनी से जुड़े अलग-अलग ठिकानों पर छापा पड़ा है। सपना-संगीता रोड स्थित कंपनी के ऑफिस और डायरेक्टर के घर पर भी IT की टीम जांच कर रही है।
सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स विभाग को BR गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कामकाज, बड़े पैमाने पर लेन-देन और टैक्स में गड़बड़ी से जुड़ी इनपुट मिली थी। इसी आधार पर शुक्रवार सुबह एक साथ कई जगहों पर दबिश दी गई।
रेड के दौरान दस्तावेजों के साथ-साथ डिजिटल डेटा की भी बारीकी से जांच की जा रही है। कंपनी सड़क, राजमार्ग, पुल, इमारत निर्माण, आरएमसी सप्लाई, टोल कलेक्शन और हाउसिंग प्रोजेक्ट्स जैसे बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर कामों से जुड़ी हुई है और देशभर में कई परियोजनाओं पर काम कर रही है।
BR गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड इंदौर की प्रमुख कंस्ट्रक्शन कंपनियों में गिनी जाती है। इसकी स्थापना 1986 में हुई थी। 2005 में कंपनी प्राइवेट लिमिटेड बनी और बाद में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में तब्दील हुई।


