chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CG NAXAL ENCOUNTER | नेशनल पार्क एरिया कमेटी चीफ ढेर, नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका

 

बीजापुर. छत्तीसगढ़–महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित बीजापुर नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला नक्सली समेत 4 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी का चीफ दिलीप वेंडजा भी शामिल है। अन्य नक्सलियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। एनकाउंटर स्पॉट से जवानों ने सभी शव और 2 AK-47 राइफल बरामद की हैं।

जानकारी के मुताबिक जिस इलाके में यह मुठभेड़ हुई, वह खूंखार नक्सली पापाराव का गढ़ माना जाता है। पापाराव नेशनल पार्क क्षेत्र का इंचार्ज है और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZCM) का इकलौता सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। अगर पापाराव मारा गया, तो DKSZCM कैडर लगभग खत्म हो जाएगा।

दरअसल, सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि नक्सली लीडर पापाराव के साथ बड़ी संख्या में नक्सली नेशनल पार्क इलाके में मौजूद हैं। इसके बाद डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था।

अभियान के दौरान डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में नेशनल पार्क एरिया कमेटी चीफ दिलीप वेंडजा और उसके तीन साथी मारे गए। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन जारी है।

बीजापुर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि ऑपरेशन अब भी जारी है। जवानों की सुरक्षा को देखते हुए मुठभेड़ की लोकेशन, ऑपरेशन में शामिल बलों की संख्या और अन्य संवेदनशील जानकारी फिलहाल साझा नहीं की जा रही है।

डेढ़ साल में 23 बड़े नक्सली ढेर –

पिछले डेढ़ साल में सुरक्षाबलों ने 23 बड़े नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें माड़वी हिड़मा, नक्सल संगठन सचिव बसवाराजू, गणेश उइके समेत 16 शीर्ष नक्सली शामिल हैं। वहीं भूपति, रूपेश और रामधेर जैसे बड़े नक्सलियों ने सैकड़ों साथियों के साथ सरेंडर भी किया है।

फिलहाल नक्सल संगठन की कमान केवल तीन पोलित ब्यूरो मेंबर्स देवजी, मिशिर बेसरा और गणपति के हाथों में मानी जा रही है। बस्तर में पापाराव और देवा अब भी जंगलों में छिपे हुए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार अभियान चला रही है।

पुलिस की रडार पर ये टॉप नक्सली –

1. थिप्परी तिरुपति उर्फ देवजी (61)

तेलंगाना निवासी देवजी वर्तमान में नक्सल संगठन का महासचिव और पोलित ब्यूरो मेंबर है। इस पर सिर्फ छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ रुपये का इनाम है।

2. मुपल्ला लक्ष्मण राव उर्फ गणपति (74)

पूर्व महासचिव गणपति उम्र और बीमारी के चलते सक्रिय नहीं है, लेकिन अब भी शीर्ष नेतृत्व में गिना जाता है। इस पर भी 1 करोड़ से ज्यादा का इनाम है।

3. मिशिर बेसरा उर्फ भास्कर (62)

झारखंड निवासी भास्कर ERB का इंचार्ज और पोलित ब्यूरो मेंबर है। इस पर भी 1 करोड़ से ज्यादा का इनाम घोषित है।

4. पापाराव उर्फ मंगू (56)

सुकमा जिले का रहने वाला पापाराव DKSZCM मेंबर है। AK-47 से लैस पापाराव बस्तर के जंगलों का माहिर माना जाता है। अगर यह मारा गया या सरेंडर करता है, तो पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी लगभग खत्म हो जाएगी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button