CG NAXAL ENCOUNTER | बीजापुर में निर्णायक जंग? पापा राव ढेर होने की खबर ..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सल मोर्चे पर बड़ी खबर सामने आ रही है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच नेशनल पार्क इलाके में जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है। शुरुआती इनपुट के मुताबिक, नक्सल संगठन का आखिरी बड़ा लीडर पापा राव समेत कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
हालांकि, इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या और पापा राव की मौत को लेकर अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मौके पर डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ स्थल घने जंगलों वाला इलाका है, जहां नक्सलियों की मजबूत मौजूदगी मानी जाती रही है। अगर पापा राव के मारे जाने की पुष्टि होती है, तो यह नक्सल संगठन के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका माना जाएगा।
फिलहाल सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ ऑपरेशन में जुटे हैं और आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।


