INDIGO FINE | DGCA ने इंडिगो पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना

नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने उड़ानों में भारी देरी और रद्दीकरण के मामले में देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो पर 22.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई दिसंबर महीने में यात्रियों को हुई भारी परेशानी के बाद की गई है।
DGCA के मुताबिक 3 से 5 दिसंबर के बीच इंडिगो की कुल 2507 उड़ानें रद्द हुईं, जबकि 1852 फ्लाइट्स देरी से चलीं। इस अव्यवस्था के चलते देशभर के अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर तीन लाख से ज्यादा यात्री फंसे रहे। कई जगहों पर लंबी कतारें लगीं और नाराज यात्री एयरलाइन स्टाफ से जवाब मांगते नजर आए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए DGCA ने चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था। समिति की रिपोर्ट में ऑपरेशनल प्लानिंग, क्रू मैनेजमेंट और यात्रियों को समय पर जानकारी न देने जैसी खामियां सामने आईं। इन्हीं आधारों पर इंडिगो पर यह भारी जुर्माना लगाया गया है।
DGCA ने साफ संकेत दिए हैं कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में ऐसी लापरवाही पर और कड़ी कार्रवाई हो सकती है।



