RAIPUR FIRE | DEO दफ्तर में आग से हड़कंप, रिकॉर्ड रूम की फाइलें खाक

रायपुर। राजधानी रायपुर के टैगोर नगर स्थित जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और चारों ओर धुएं का गुबार फैल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग DEO कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में लगी, जहां शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण फाइलें और दस्तावेज रखे गए थे। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, जिससे कई जरूरी सरकारी रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। हालात को नियंत्रित करने के लिए कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर तैनात रही। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। शॉर्ट सर्किट या अन्य कारणों को लेकर जांच की जा रही है। प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है।



