CG BREAKING | रायपुर को मिला पहला पुलिस कमिश्नर

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने एक साथ कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिसमें आईजी स्तर के अफसरों के साथ कई जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) भी शामिल हैं। इसी क्रम में रायपुर को उसका पहला पुलिस कमिश्नर भी मिल गया है।

2004 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। 23 जनवरी 2026 से राजधानी रायपुर की पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव लागू हो जाएगा, क्योंकि शहर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम प्रभावी किया जा रहा है। गृह विभाग ने इसे लेकर बुधवार शाम अधिसूचना जारी कर दी थी।
अधिसूचना के मुताबिक रायपुर शहर के 21 थाना क्षेत्रों को रायपुर डिस्ट्रिक्ट पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम (RDPCS) में शामिल किया गया है। इन थाना क्षेत्रों की कानून-व्यवस्था सीधे पुलिस कमिश्नर के अधीन होगी। इनमें सिविल लाइन, देवेंद्र नगर, तेलीबांधा, कोतवाली, गंज, मौदहापारा, गोल बाजार, पुरानी बस्ती, डीडी नगर, आमानाका, आजाद चौक, सरस्वती नगर, कबीर नगर, राजेंद्र नगर, मुजगहन, टिकरापारा, उरला (नगर पालिक निगम बीरगांव क्षेत्र), खमतराई, गुढ़ियारी, पंडरी और खम्हारडीह थाना शामिल हैं।
वहीं रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के 12 थानों को कमिश्नरी सिस्टम से अलग रखते हुए उनके लिए अलग से ग्रामीण एसपी की तैनाती की जाएगी। ग्रामीण एसपी के अधीन विधानसभा, धरसींवा, खरोरा, तिल्दा नेवरा, माना, मंदिर हसौद, आरंग, नवा रायपुर, राखी, अभनपुर, गोबरा नवापारा और उरला (नगर पालिक निगम बीरगांव के बाहर का क्षेत्र) थाना रहेगा।
सरकार का मानना है कि कमिश्नरी सिस्टम लागू होने से राजधानी में अपराध नियंत्रण, त्वरित निर्णय और कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।



