CG FRAUD | तंजानिया गोल्ड माइंस निवेश के नाम पर सराफा कारोबारी से 2 करोड़ की ठगी

रायपुर, 22 जनवरी। राजधानी रायपुर के एक सराफा कारोबारी से विदेश में गोल्ड माइंस में निवेश के नाम पर दो करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कारोबारी को तंजानिया में सोने की खदान में निवेश करने पर कई गुना मुनाफे का झांसा दिया गया और फर्जी दस्तावेज दिखाकर रकम वसूल ली गई।
पीड़ित कारोबारी के अनुसार आरोपी यश शाह ने खुद को तंजानिया स्थित एमकेएम नामक गोल्ड माइंस से जुड़ा बताया और निवेश के बदले बड़े मुनाफे का भरोसा दिलाया। भरोसा जीतने के लिए आरोपी ने माइंस के कथित कागजात दिखाए और कारोबारी को तंजानिया भी ले गया, जहां खदान दिखाने का नाटक किया गया।
बाद में जब मुनाफा नहीं मिला और सच्चाई सामने आई तो कारोबारी को ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद पीड़ित ने रायपुर में यश शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और विदेश से जुड़े लेनदेन व दस्तावेजों की भी पड़ताल की जा रही है।



