RAIPUR MATCH | वीर नारायण सिंह स्टेडियम अब BCCI के हवाले, टेस्ट मैच का रास्ता साफ

रायपुर। नवा रायपुर स्थित वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अब आधिकारिक रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सौंप दिया गया है। राज्य सरकार के फैसले के बाद 19 जनवरी को लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित इस स्टेडियम की सुपुर्दगी बीसीसीआई को कर दी गई।
अब तक राज्य सरकार इस स्टेडियम को मैचों के लिए किराए पर देती थी, लेकिन करीब दो महीने पहले राज्य कैबिनेट ने इसे बीसीसीआई को सौंपने का निर्णय लिया था। उसी निर्णय के तहत यह प्रक्रिया पूरी की गई।
स्टेडियम के बीसीसीआई को सौंपे जाने के बाद रायपुर अब बोर्ड के रेगुलर मैच वेन्यू में शामिल हो जाएगा। इससे भविष्य में यहां वनडे, टी-20 के साथ-साथ 5 दिवसीय टेस्ट मैचों के आयोजन का रास्ता भी साफ हो गया है।
सुपुर्दगी के बाद बीसीसीआई ने अपने मानकों के अनुसार स्टेडियम में जरूरी बदलाव और तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके असर आगामी टी-20 मुकाबलों में भी देखने को मिल सकता है।



