CONGRESS STAGE POLITICS | कांग्रेस मंच पर बृजमोहन, महंत का बड़ा बयान

रायपुर। रायपुर में रविवार को सियासी हलचल उस वक्त तेज हो गई, जब रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल कांग्रेस नेताओं के साथ एक ही मंच पर नजर आए। छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद के कार्यक्रम में स्व. विद्याचरण शुक्ल से जुड़े कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी और बृजमोहन अग्रवाल का मंच साझा करना, राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया।
इस पूरे घटनाक्रम पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने बयान देकर सियासी चर्चाओं को और हवा दे दी। महंत ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल भाजपा में रहते हुए भी कांग्रेस की मदद करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस की मदद के लिए पार्टी बदलना जरूरी नहीं होता।
जब उनसे बृजमोहन अग्रवाल के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो महंत ने इस संभावना को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि बृजमोहन ऐसे नेता हैं, जिनसे कांग्रेस के संबंध हमेशा सौहार्दपूर्ण रहे हैं।
राजनीति को शतरंज का खेल बताते हुए महंत ने कहा कि राजनीति में हर चाल सोच-समझकर चली जाती है। कहां किसे मात देनी है और कहां सहयोग लेना है, यह राजनीति का खिलाड़ी अच्छे से जानता है।



