chhattisgarhhindi newsखेलछत्तीसगढ़

ASIA LEGENDS CUP 2026 | एशिया लेजेंड्स कप में छत्तीसगढ़ का जलवा

 

रायपुर। एशिया लेजेंड्स कप 2026 में छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का पल आया है। थाईलैंड के चियांगमई और बैंकॉक में आयोजित होने जा रहे इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ियों का चयन भारतीय लेजेंड्स क्रिकेट टीम में किया गया है।

बोर्ड ऑफ वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (BVCI) की ओर से जारी सूची के अनुसार, जतिन सक्सेना, मोहम्मद कलीम खान और चंद्रशेखर खुटे को टीम में जगह मिली है। तीनों खिलाड़ियों का चयन उनके लगातार शानदार प्रदर्शन और अनुभव के आधार पर किया गया है।

छत्तीसगढ़ बैडमिंटन क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रॉबिन कुमार और सचिव तरुणेश परिहार ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने पिछले वर्षों में ऑल इंडिया और लेजेंड्स लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, उसी का परिणाम यह चयन है।

जतिन सक्सेना बने उपकप्तान

भिलाई निवासी जतिन सक्सेना वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। वे रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। पिछले वर्ष आईवीपीएल टूर्नामेंट में शतक लगाने के साथ ही ऑल इंडिया प्रतियोगिताओं में मैन ऑफ द सीरीज रहे। उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें भारतीय लेजेंड्स टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

कलीम खान की गेंदबाज़ी का दबदबा

छत्तीसगढ़ पुलिस में निरीक्षक पद पर पदस्थ मोहम्मद कलीम खान देशभर की लेजेंड्स प्रतियोगिताओं में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में शामिल रहे हैं। 22 मैचों में 40 से अधिक विकेट लेकर उन्होंने अपनी पहचान बनाई। वे छत्तीसगढ़ लेजेंड्स टीम के कप्तान भी रह चुके हैं।

चंद्रशेखर खुटे का ऑलराउंड प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट विभाग में कार्यरत चंद्रशेखर खुटे ने छत्तीसगढ़ लेजेंड्स लीग में सर्वाधिक रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था। बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग में उनके निरंतर प्रदर्शन के चलते उन्हें भारतीय लेजेंड्स टीम में मौका मिला।

तीनों खिलाड़ियों के चयन से न सिर्फ भारतीय लेजेंड्स टीम मजबूत हुई है, बल्कि छत्तीसगढ़ का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर और ऊंचा हुआ है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button