GOLD SILVER RATE TODAY | सोना-चांदी का गदर, बाजार खुलते ही कीमतों में धमाका

नई दिल्ली। सोना-चांदी की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को भारत में कमोडिटी मार्केट बंद रहा, लेकिन इंटरनेशनल मार्केट में सोना 5000 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गया। मंगलवार को जैसे ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) खुला, बाजार में गदर मच गया।
MCX पर चांदी ने इतिहास रच दिया। 5 मार्च एक्सपायरी वाली चांदी खुलते ही 3,59,800 रुपये प्रति किलो के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई। बीते शुक्रवार के मुकाबले चांदी एक झटके में 25,101 रुपये महंगी हो गई। बाजार जानकारों का कहना है कि फिलहाल चांदी की रफ्तार पर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा।
सोना भी पीछे नहीं रहा। 5 फरवरी एक्सपायरी वाला गोल्ड रेट 1,56,037 रुपये के पिछले बंद भाव से उछलकर 1,59,820 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। यानी सोना एक झटके में 3,783 रुपये महंगा हो गया। 1 जनवरी से अब तक सोने के दाम 24,016 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ चुके हैं।
तेजी की वजहों पर नजर डालें तो अमेरिकी डॉलर में कमजोरी, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और सेंट्रल बैंकों की लगातार खरीद ने सोना-चांदी को मजबूत सपोर्ट दिया है। इसके अलावा ग्लोबल टेंशन भी बढ़ रही है।
ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच अमेरिका और ईरान के बीच तनाव गहराने की आशंका ने बाजार की चिंता बढ़ा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर और वॉरशिप मिडिल ईस्ट पहुंच चुके हैं। इसी वजह से निवेशक सेफ हेवेन यानी सोना-चांदी की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं।



